अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल सील
- केलाखेड़ा खबर
- Jun 25, 2022
- 1 min read

केलाखेडा। नगर के सरकड़ी रोड स्थित गॉजी हॉस्पिटल के खिलाफ शिकायत मिलने पर एसीएमओ ने जांच की। मौके पर कोई कागज और डॉक्टर न मिलने पर एसीएमओ ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल में भर्ती मरीजों को जिला अस्पताल भेजकर हॉस्पिटल को सील कर दिया। मौके पर संचालक नहीं मिले।

केलाखेडा। नगर के सरकडी रोड़ स्थित गॉजी हास्पिटल की शिकायत मिलने पर ए0सी0एम0ओ हरेन्द्र मलिक तहसीलदार युसूफ अली व केलाखेडा प्रभारी भव्या जायसवाल गॉजी हास्पिटल पहुचे। शिकायत सही पाये जाने व तमाम अनियमित्तओ के चलते हॉस्पिटल को सील कर दिया व भर्ती मरिजो को जिला अस्पताल एंबुलेंस से भेजा गया।
तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि भारी अव्यवस्था के बीच अस्पताल संचालित किया जा रहा था जिसके चलते अस्पताल को सील कर दिया है।
Comments