अवैध कच्ची शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार।
- केलाखेड़ा खबर
- Jan 25, 2023
- 1 min read
केलाखेड़ा पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बेच रही एक महिला को गिरफ्तार किया।
केलाखेड़ा पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि सरकडी ग्राम में घर के आंगन में एक महिला अवैध कच्ची शराब बेच रही हैं। मुखबीर की सूचना पर उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह, का0 रविन्द्र कुमार ,महिला का0 पुष्पा मेहरा मुखबीर के बताये स्थान ग्राम सरकडी पहुचे तो देखा कि एक महिला प्लास्टिक का कट्टा लिए खड़ी है ,जिसकी तलासी लेने पर कट्टे से 16 पाउच लगभग 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।
Comentarios