अवैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
- केलाखेड़ा खबर
- Feb 14, 2021
- 1 min read

केलाखेडा। जिले के कप्तान दलीप सिंह कुंवर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत केलाखेडा थाना अन्तर्गत बैरिया चौकी पुलिस ने एक व्यक्ति को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
बता दे जिले भर में नशे के विरूद्व अभियान अभियान जारी है जिसके चलते केलाखेडा थानाध्यक्ष ने भी नशे मे लिप्त कारोबारियो पर शिंकजा कस रखा है। इसी के क्रम में केलाखेडा थाने के बैरिया चौकी के का0 कुलदीप सिह व जगदीश सिह ने गश्त के दौरान गुरुद्वारा थापक नगला के पास एक व्यक्ति को जरीकेन लादे तोता बेरिया की तरफ आता देखा तो उसे रोक तलाशी लेने पर उसके पास से 20लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम सुरेन्द्र सिह उर्फ छोटू पुत्र जग्गा सिह निवासी हरसान, चैकी बरहैनी थाना बाजपुर बताया। पुलिस ने अभियुक्त के विरूद्व मुकदमा पंजीकृत कर दिया।
थानाध्यक्ष भूवन जोशी का कहना है कि पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी नशे का कारोबार होने पर वह तत्काल पुलिस को सूचित करे।
Comments