अनैतिक गतिविधियों को लेकर वार्ड वासियों ने काटा हंगामा
- केलाखेड़ा खबर
- Nov 4, 2024
- 1 min read

पनपने नही दिया जाएगादेह व्यापार -थाना अध्य्क्ष
केलाखेड़ा के एक वार्ड में काफी समय से अवैध गतिविधियां चल रही थी जिसको लेकर वार्ड वासियों ने देर रात पुलिस को सूचना दी जब इसका पता देह व्यापार करने वाले व्यक्ति को हुई तो उसने हंगामा करना शुरू किया और वार्ड वासी भारी संख्या में थाने आ पहुंचे थाने में काफी देर तक हंगामा होता रहा किसी तरह पुलिस ने मामला शांत कराया।

चल रहीं थी अवैध गतिविधियां
लोगों ने पुलिस को बताया कि पिछले काफी दिनों से वार्ड के एक मकान में अवैध गतिविधियां चल रही थीं। युवक-युवती यहां पहुंचते और फिर काफी देर तक रहते। लोग नजर अंदाज करते आ रहे थे। देर रात को किशोरी को युवक के साथ यहां आते देखा तो लोगों ने हंगामा कर दिया।
वार्ड वासियों ने एक युगल को पकड़कर पुलिस को सौंपा है पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है।अनैतिक कार्यो से संबंधित कोई भी क्रिया कलाप थाना क्षेत्र में पनपने नही दिया जायेगा।
थाना अध्य्क्ष-अशोक कुमार
Comments