अनदेखी से आहत ग्रामीण- धरने पर बैठे, पुलिस के समझाने पर धरना स्थगित
- केलाखेड़ा खबर
- Mar 11, 2021
- 1 min read

रिपेार्ट- राहुल सक्सेना
केलाखेडा क्षेत्र के ग्राम टाॅडा आजम के ग्रामीणो ने अपने क्षेत्र के खस्ताहाल सड़क पर हो रहे निर्माण कार्य के दौरान पानी निकासी हेतु नाली निर्माण कार्य PWD द्वारा गाॅव के कुछ हिस्से मे करने व आधे से ज्यादा हिस्से मे नाली निर्माण कार्य ना करने को लेकर धरने पर बैठ गये है।
ग्राम टाडा आजम के ग्रामीणो का आरोप है कि ग्राम मे सड़क निर्माण कार्य के दौरान PWD द्वारा ग्राॅव के कुछ हिस्से मे ही पानी निकासी हेतु नाली बनाई गई है,गाॅव के आधे से ज्यादा हिस्से मे नाली निर्माण नही किया जा रहा है जिससे घरो का गंदा पानी सड़क पर ही भरा हुआ है जिसकी शिकायत उन्होने कुछ समय पूर्व जिलाधिकारी ,उपजिलाधिकारी व सीएम पोर्टल पर की थी,इसके बावजूद भी कोई भी प्रशासनिक अधिकारी ने हमारी समस्या पर ध्यान नही दिया। ग्रामीणो का कहना है कि हमारी समस्या का समाधान ना होने के चलते हमे मजबूरन धरने पर बैठना पडा है। धरना देने वालो मे विपिन शर्मा,वरूण शर्मा,हरीराम,प्रदीप कुमार,राजेन्द्र कुमार शर्मा,ओमप्रकाश शर्मा,महीपाल,गौरव शर्मा,रामसेवक शर्मा समेत काफी ग्रामीण है।
राजेश पैटोला जेई का कहना है कि राजस्व वाले आकर गाॅव मे मांर्किग करा दे तो हम नाली निर्माण का कार्य शुरू कर देगंे।

वही केलाखेडा थाना पुलिस ग्राम टांडा आजम मै धरने पर बैठे लोगो के पास गई और उनकी समस्या सुन रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को प्रेषित करने को कहा पुलिस के समझाने पर ग्रामीणो ने फिलहाल धरना स्थगित कर दिया है।
Comments