अधूरे कार्यों को पूरा किया जाएगा: हनीफ
- केलाखेड़ा खबर
- Jan 21
- 1 min read

केलाखेडा के वार्ड नंबर 8 रत्नामढैया से हनीफ ठेकेदार ने वार्ड 8 के विभिन्न घरों में जाकर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान मतदाताओं को अधूरे कार्य को पूर्ण करने का भरोसा देते हुए समर्थन मांगा। हनीफ ठेकेदार ने मतदाताओं से कहा कि वे पूर्व मे सभासद रहकर जनहित के लिए कार्य करते आ रहे हैं। जनता को मुझ पर विश्वास है। जीत हासिल होने पर क्षेत्र का विकास किया जाएगा। कहा कि 23 जनवरी को केतली के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर विजयी बनाएं। कहा कि चुनाव में जीत होने पर गरीबों के हित के लिए कार्य करना ही पहली प्राथमिकता होगी।
Opmerkingen