अद्वैत स्वरूप विचार आश्रम में हुआ हवन यज्ञ
- केलाखेड़ा खबर
- May 7, 2022
- 1 min read

केलाखेड़ा । हरिपुरा ग्राम मे स्थित श्री अद्वैत स्वरूप विचार आश्रम में आज हवन यज्ञ हुआ।उसके बाद विशाल भंडारा आयोजित किया गया जहां पर सैकड़ो लोगों ने लंगर ग्रहण किया।
हरिपुरा में स्थित आश्रम में बने साधना कक्ष से संत श्री दिव्य विचारा नंद जी के अपनी 40दिनों की साधना पूर्ण करने के बाद वह अपने कक्ष से बाहर आए थे जिसके उपलक्ष्य में आज यहां हवन यज्ञ का आयोजन हुआ ।इस मौके पर यहां संतो के दर्शन एवं आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया तथा भगवान जी के मन्दिर मे माथा टेका और प्रसाद चढ़ाया।इस मौके पर लोगो ने संतो का जोरदार स्वागत कर आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर आयोजित हवन यज्ञ मे क्षेत्र से आए तमाम श्रद्धालुओं ने आहुतियां देकर पूजा अर्चना की।
इस मौके पर संत महापुरुषों के साथ तमाम श्रद्धालु भी मौजूद थे।
Comments