अटल उत्कृष्ट विद्यालय में भरा पानी, पढ़ाई बांधित
- केलाखेड़ा खबर

- Aug 4, 2022
- 2 min read
जिम्मेदार अधिकारी स्कूलों के संसाधनों को कर रहे दरकिनार

रिपोर्ट -राहुल सक्सेना
केलाखेडा। एक ओर बरसात जहां राहत लेकर आई हैं, वहीं दूसरी ओर अव्यवस्था से लोग आफत महसूस कर रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत तो सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को हो रही है।
केलाखेडा के बिचपुरी में स्थित राजकीय इण्टर कालेज विद्यालय को अटल उत्कृष्ट का तमगा मिला हुआ है लेकिन बारिश का पानी स्कूल के प्रांगण में प्रवेश कर गया है। बारिश के पानी के प्रभाव के चलते स्कूल के अंदर बना मैदान पूरे पानी से भर जाता है, पानी के प्रवेश के चलते स्कूल की व्यवस्था इतनी दयनीय हो जाती है कि वहां छात्र-छात्रांओ का जाना ही मुश्किल हो जाता है।
रात से हो रही बारिश के कारण राजकीय इण्टर कालेज विद्यालय में पानी प्रवेश हो गया है, जिसके चलते स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह स्कूल आने वाले छात्रो के अलावा स्कूल के शिक्षकों को बारिश के पानी से ही गुजर कर आना पड़ा जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी हुई।
स्कूल के मुख्य गेट के बाहर अत्यधिक पानी खड़ा होने के कारण इस पानी में आज अनेक छात्राएं भी गिर गई। स्कूल में पानी प्रवेश को लेकर जब प्रधानाचार्य से बात की गई तो प्रधानाचार्य ने पूरी स्थिति से अवगत करवाया और बताया कि जब भी वर्षा होती है तो स्कूल के मैदान में पानी भर जाता है जिससे पढने आने वाले छात्रो के अलावा आने वाले अभिभावको को भी परेशानी का सामना करना पडता है।
बताते चले कि स्कूल प्रंबधन समिति व नगर के जनप्रतिनिधियो ने कई बार उच्चाधिकारियो को इस विषय में अवगत कराया गया है,परंतु स्थिति जस के तस बनी हुई है।




Comments