अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी,मौत की वजह स्पष्ट नही
- केलाखेड़ा खबर
- Oct 12, 2024
- 1 min read

केलाखेड़ा। केलाखेड़ा में बोर नदी के पास आज एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है।
फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। थाना अध्य्क्ष अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी की बोर नदी के नजदीक शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लिया और शिनाख्ती कार्रवाई की परंतु मृतक के शव की शिनाख्त नही हो पाई पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा मौत की वजह
मिली जानकारी के अनुसार, केलाखेडा पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत की वजह क्या हो सकती है। फिलहाल शव की हालत को देख कर ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि शव को वहा पडे हुए करीब 20 घंटे हो चुके होगे।
Comments