S.O. ने जांची बैंक, ATM की सुरक्षा : केलाखेडा में पुलिस हुई चौकन्ना।
- केलाखेड़ा खबर
- Jun 11, 2022
- 1 min read

काशीपुर में बैंक लूट के बाद केलाखेडा पुलिस सर्तक हो गई है। केलाखेडा थानाध्यक्ष भुवन जोशी ने केलाखेडा क्षेत्र के विभिन्न बैंक शाखाओ में जाकर सुरक्षा का जायजा लिया।

काशीपुर स्थित पीएनबी बैंक की शाखा में हुई लूट के बाद जिले की पुलिस द्वारा बैंकों की सुरक्षा को गंभीरता से लिया जा रहा है। केलाखेडा थानाध्यक्ष भुवन जोशी ने थाना क्षेत्र के विभिन्न बैंक, पहुंचकर सुरक्षा के तमाम पहलुओं का अवलोकन कर शाखा प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने शाखा प्रबंधक से कहा कि बैंक के मुख्य गेट को बंद रखें तथा एक बार में सीमित लोगों का बैंक के अंदर काम निपटाने के बाद पुनः उसी अंदाज में काम करें।
Comments