NUJ ने किया पौधारोपण, एक हजार पौधे लगाने का है लक्ष्यः जिलाअध्यक्ष
- केलाखेड़ा खबर

- Jun 5, 2024
- 1 min read

नेशनलिस्ट ऑफ जर्नलिस्ट उत्तराखण्ड की जिला ईकाई ने केलाखेडा नगर अध्यक्ष के साथ पौधारोपण किया। जिलाअध्यक्ष ने बताया कि वृक्षारोपण दिवस पर एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है। वृक्षारोपण से पहले जिलाअध्यक्ष डी0एल0शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण का कार्यक्रम एक महान विभूति स्व0 महेन्द्र प्रसाद सिंह की पूण्यतिथि पर आयोजित है। स्व महेनद्र बाबू जीवन भर निर्धन और निर्बल लोगो की सेवा में लगे रहे वे स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थे सरकारी सेवा के बाद अंतिम समय तक मुफ्त ईलाज करते थे। इनके परिजनो की इच्छा हुई की उनकी पुण्यतिथि पर पर्यावरण के संवर्धन और संरक्षण हेतु तरह तरह के फलदार और औषधि युक्त पौधो का रोपण किया जाये। नगर अध्यक्ष अजय कालडा ने कहा कि आज दुनिया ग्लोबल वार्मिंग के दौरा से गुजर रही है और ऐसे मे हम लोग पौधे लगाये तथा लोगो को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करे। इस मौके पर जिलाअध्यक्ष डी0एल0शर्मा,नगर अध्यक्ष अजय कालडा,एमजीएन इण्टर कालेज के प्रंबधक निजाम अख्तर,प्रधानाचार्य मौ ताहिर,ईमामी अंसारी,बबलू मेहर,ताजिम अंसारी,शहादत्त फौजी,शुभम गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।




Comments