88 फिसदी अंको के साथ दिवस बने टापर
- केलाखेड़ा खबर
- Oct 2, 2021
- 1 min read
भाजपा नेता के पुत्र ने डी फार्मा पाठयक्रम में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉप किया।

केलाखेड़ा। भाजपा नेता जितेंद्र चानना के पुत्र दिवस कुमार ने सिक्स सिग्मा इंस्टीट््îूट ऑफ टेक्नोलॉजी से डी फार्मा पाठयक्रम में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉप कर क्षेत्र व माता-पिता का नाम रोशन किया। वहीं क्षेत्र वासियों ने जितेंद्र चांनना के आवास पर पहुंचकर हर्ष व्यक्त करते हुए दिवस कुमार को मिठाई खिलाकर बधाई दी। दिवस ने गुरूजनो का आर्शिवाद लेकर अपने परिवार के साथ खुशी साझा की।

दिवस के सम्मान के लिए उनके आवास पर पहंुचे महेंद्र कालरा,अजय शर्मा,विजय कालरा, राहुल सक्सेना,शिविर खुराना,विनीत कुमार,शिवम छाबड़ा,अजय कालरा,विनय चांनना, जुल्फिकार सैफी बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
Report- Rahul Saxena
Comentarios