कामयाबी :- 750 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार
- केलाखेड़ा खबर
- Sep 28, 2021
- 1 min read

केलाखेडा पुलिस की टीम ने देर सांय चेकिंग के दौरान एक युवक से 750 ग्राम चरस पकडी।
देर सांय थाना केलाखेडा पुलिस नगर में गस्त कर रहे थे कि तभी फिदानगर चैक से कर्वला चैराहे पर पहुचे तो मुखविर खास ने सूचना दी कि एक व्यक्ति बोर नदि छभ्74 के पास केलाखेडा की तरफ अवैध वस्तु लेकर खड़ा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर ही युवक को पकड़ लिया पकड़े हुये व्यक्ति से नाम पता पूछा तो अपना नाम नाजिम पुत्र रहीस निवासी भव्वानगला थाना केलाखेडा जिला ऊधमसिंहनगर उम्र-26 वर्ष बताया तलाशी लेने पर उसके पास से 750 ग्राम चरस बरामद हुई। पकडे गये युवक ने बताया कि मै चरस जकीरा नाम के व्यक्ति से लेता हू लेकिन आरोपी ने यह नही बताया कि किन लोगो को वह चरस बेचता है।
Comments