15 से 18 वर्ष के बच्चों को लगी कोविड वैक्सीन
- केलाखेड़ा खबर
- Jan 3, 2022
- 1 min read

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना
केलाखेडा। उत्तराखंड में 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों को कोविड की वैक्सीन आज से लगाई जा रही है, केलाखेडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बच्चों को को-वैक्सीन लगाई गई, इस दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी। बच्चों का कहना है कि लंबे समय से बच्चे कोरोना वैक्सीन लगवाने का इंतजार कर रहे थे। आज उनको को वैक्सीन लगाई जा रही है। जिससे उनके मन में काफी खुशी है।

डा गौरव सिन्हा ने कहा कि हमें कोविड-19 के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है, क्योंकि जिस तरीके से एक बार फिर कोरोना केस बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए हम सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए, सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनकर और हमेशा सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि कोविड-19 से बचाव हो सके।
Comments