12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू
- केलाखेड़ा खबर
- Mar 16, 2022
- 1 min read

(राहुल सक्सेना)
केलाखेड़ा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण दिवस के मौके पर 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण केलाखेड़ा में शुरू हो गया। आज टीकाकरण दिवस के पहले दिन राजकीय इंटर कालेज में 38 बच्चो को टीके लगाए गए।

12-14 साल के बच्चों के टीकाकरण के लिए क्या हैं दिशा-निर्देश
केंद्र सरकार ने राज्यों से निर्धारित केंद्रों पर समर्पित कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित करने और टीका लगाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण देने को कहा है, ताकि 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण के दौरान टीकों के मिश्रण से बचा जा सके। टीका देने से पहले उक्त केंद्र के मुख्य अधिकारी की यह जिम्मेदारी होगी कि उम्र संबंधी दस्तावेज की जांच करने के बाद ही बच्चे का टीकाकरण किया जाए। मार्च 2022 तक इनकी आयु 12 से 14 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Comentários