पशु वधशाला निर्माण को लेकर गांवो में हुई मीटिंग
- केलाखेड़ा खबर
- Mar 17, 2022
- 1 min read

केलाखेड़ा के ग्राम लंकुरा रोड में स्थानीय प्रशासन पशु वधशाला का निर्माण करा रहा है। इसका लगातार ग्रामीणों और धार्मिक संगठन से जुड़े लोग विरोध कर रहे हैं।
इसी के चलते आज आस पास के गांवों में ग्रामीण जनो ने एक मीटिंग की जिसमे ग्रामीण लोगो ने एकराय होकर कहा कि किसी भी कीमत में पशु वधशाला का निर्माण नही होने दिया जायेगा, यह भी कहा कि जब तक शासन प्रशासन रास्ते के दस्तावेज प्रस्तुत नही करेगा तब तक किसी को निर्माण स्थल पर जाने नही दिया जायेगा।
ग्राम प्रधान शेर चंद ने कहा कि विरोध के बाद भी पशु वधशाला का निर्माण हुआ तो आर पार की लड़ाई लड़ने से भी ग्रामीण पीछे नहीं हटेंगे।
Comments