पुलिस की सट्टे कारोबारियो पर निगाहे।
- केलाखेड़ा खबर
- Jun 10, 2021
- 1 min read

केलाखेडा पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते एक युवक को किया रंगे हाथ गिरफ्तार
केलाखेडा थाना पुलिस ने सट्टे की खाईवाडी करते हुए एक युवक को रंगे हाथो गिरफ्तार किया। अरोपी के पास से नगदी समेत पर्चीया व पेन बरामद हुआ।
जानकारी अनुसार केलाखेडा थाने के एसआई आनन्द लाल व का0 इरशाद उल्ला नगर मे शान्ति व्यवस्था व देखरेख हेतु गस्त कर रहे थे कि तभी एक मुखविर ने सूवना दी कि वार्ड न0-1 गाँधीनगर तिराहे एक व्यक्ति सट्टे की खाईवाउी कर रहा है। मुखविर की सूचना पर उसके बताई जगह मोती मस्जिद के पास पहुचे तो एक युवक अपनी चाय की दुकान पर बैठ कर सट्टे की खाई वाडी कर रहा था जिसको पुलिस ने सट्टे की खाई बाडी करते हुए मौके पर ही पकड़ लिया पकडे गये युवक से नाम पता पूछने इसने अपना नाम आकिल पुत्र मौ0 अहमद निवासी वार्ड न0-1 गाधीनगर केलाखेड़ा बताया। इसके पास से एक पेपर रिम समेत 1200रू मय सट्टा पर्ची व पेन बरामद हुआ। पुलिस ने अरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर दिया।
Comments